top header advertisement
Home - उज्जैन << ​बिजली का बिल भरने के लिये कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था, अब निश्चिंत होकर खेती करते हैं किसान हीरागिर

​बिजली का बिल भरने के लिये कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था, अब निश्चिंत होकर खेती करते हैं किसान हीरागिर


 

मुख्यमंत्री संबल योजना के अन्तर्गत 90 हजार 264 रूपये का बिजली का बिल माफ

    उज्जैन । महिदपुर तहसील के ग्राम लोहरवास में हीरागिर पिता गिरिवर अपने 8 लड़कों और 1 लड़की के साथ निवास करते हैं। घर के पास ही वे खेती करते हैं और उनके लड़के उसमें उनका हाथ बंटाते हैं। 2 वर्ष पूर्व उनके पास 20 हजार रूपये का बिजली का बिल आया था। बड़ा परिवार होने के कारण वे उस राशि को अदा करने में असमर्थ थे। धीरे-धीरे राशि बढ़ती गई और उनका बिजली का बिल 90 हजार रूपये तक हो गया था। परिवार में आय का एकमात्र साधन खेती है, वह भी इतनी सीमित है कि पूरे परिवार का भरण-पोषण उसमें नहीं हो पाता है। बेटी की शादी करने और अन्य जरूरी खर्चों के कारण हीरागिर के पास इतनी रकम नहीं थी कि वे यह बिल अदा कर पाते।

    बिजली का बिल भरने के लिये हीरागिर को रास्ता दिखाई नहीं दे रहा था, लेकिन मुख्यमंत्री संबल योजना के शुरू हो जाने से किसान हीरागिर ने राहत की सांस ली। पहले तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ था कि ऐसी भी कोई योजना प्रारम्भ की गई है, परन्तु जब उन्हें गांव के अन्य हितग्राहियों ने बताया कि उनके भी बिजली के बिल माफ हुए हैं, तो उन्होंने भी अपना बिल माफ किये जाने हेतु आवेदन दिया। मात्र 15 दिनों में उन्हें सूचना दी गई कि उनका पूरा बिल बिना किसी सरचार्ज के शासन द्वारा माफ कर दिया गया है। हाल ही में उन्हें बिल माफी का प्रमाण-पत्र भी दिया गया। किसान हीरागिर इस अदभुत योजना के लिये मध्य प्रदेश शासन का आभार व्यक्त करते हैं और अब निश्चिंत होकर खेती करते हैं।    

Leave a reply