top header advertisement
Home - उज्जैन << पुत्रों द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने से परेशान माता-पिता ने जनसुनवाई में दिया आवेदन

पुत्रों द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने से परेशान माता-पिता ने जनसुनवाई में दिया आवेदन


 

80 आवेदनों पर जनसुनवाई की गई

    उज्जैन । मंगलवार को बृहस्पति भवन में एडीएम श्री जीएस डाबर एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा 80 आावेदनों पर जनसुनवाई की गई। बंगाली कॉलोनी निवासी बिमल पात्रा और उनकी पत्नी मालती पात्रा ने आवेदन देकर शिकायत की कि वे दोनों वृद्ध हैं और अक्सर बीमार रहते हैं। अपने दो पुत्रों के साथ वे काफी सालों से बंगाली कॉलोनी में निवास कर रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से उनके दोनों पुत्रों द्वारा उनके साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है। वे न तो उनका भरण-पोषण करते हैं, न ही उनका इलाज करवाते हैं और न ही उनकी देखभाल करते हैं। पुत्रों द्वारा प्रार्थीगणों को वृद्धावस्था में शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है, जिस कारण उन्हें खुद के घर में रहना भी मुश्किल हो गया है, अत: उनके दोनों पुत्रों से उन्हें भरण-पोषण राशि और इलाज के लिये रूपये दिलवाये जायें तथा भविष्य में प्रताड़ित करने पर घर से बेदखल करने की कार्यवाही की जाये। इस पर एसडीएम उज्जैन को पूरे मामले की जांच कर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

    बसन्त विहार निवासी भूपेन्द्र सोनी पिता स्व.रघुनाथ सोनी ने आवेदन दिया कि उनकी संस्था द्वारा सिंहस्थ-2016 में मंगलनाथ झोन पर एक सेवा कैम्प लगाया गया था। दिनांक 5 मई और 9 मई को आंधी-तूफान और असमय बारिश से उनके कैम्प में सामान का नुकसान हुआ था, जिसकी लागत 50 हजार रूपये थी, अत: उनके नुकसान की भरपाई कर सहायता राशि दिलवाई जाये। इस पर एसडीएम उज्जैन को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

    विवेकानन्द कॉलोनी निवासी श्री रवीन्द्र कुमार मेहता पिता समरथलाल ने आवेदन दिया कि उन्होंने अपने घर के समीप एक अन्य भूखण्ड गृह निर्माण समिति से क्रय किया था। समिति में पूर्ण राशि जमा करने के बावजूद समिति के पदाधिकारियों द्वारा उक्त भूखण्ड की रजिस्ट्री नहीं की जा रही है। इस सम्बन्ध में प्रार्थी द्वारा उपभोक्ता विवाद परितोषण फोरम में प्रकरण भी दर्ज किया गया, जिस पर न्यायालय द्वारा उनके पक्ष में फैसला दिया जाकर रजिस्ट्री करवाने के आदेश दिये गये थे, परन्तु न्यायालय के आदेश के बावजूद भी समिति द्वारा रजिस्ट्री करने में टालमटोल किया जा रहा है। इस पर गृह निर्माण समिति के अध्यक्ष को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

    ग्राम बलेड़ी तहसील बड़नगर निवासी दयाराम पिता भागीरथ ने आवेदन दिया कि प्याज के भण्डारण के लिये उनके द्वारा इंगोरिया विद्युत मण्डल के सामने एक 15 गुणा 40 का गोडाउन बनवाया जा रहा है। इस गोडाउन के पास से 33 केव्ही लाइन विद्युत मण्डल इंगोरिया की कंपनी ग्रिड सब-स्टेशन के सामने से निकाली जा रही है। आवेदक का गोडाउन लाइन के समीप रहने के कारण विद्युत कंपनी द्वारा उनका निर्माण कार्य रूकवा दिया गया है। आवेदक के द्वारा गोडाउन के निर्माण हेतु आवश्यक नियम और निर्देशों का पालन किया गया है तथा उसकी ऊंचाई भी कम रखी गई है, परन्तु फिर भी उनके गोडाउन का निर्माण कार्य बन्द करवाने के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस पर कार्यपालन यंत्री इंगोरिया वितरण केन्द्र को प्रकरण की जांच कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिये कहा गया।

    ढाबा रोड निर्माण बसन्तीबाई पति स्व.ओमप्रकाश भावसार ने आवेदन दिया कि उनके पुत्र द्वारा उन्हें अपने ही घर से बाहर कर दिया गया है तथा उनका भरण-पोषण करने से मना कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में प्रार्थिया का भरण-पोषण दुर्लभ हो गया है। इतना ही नहीं पुत्र द्वारा आवेदिका से लगभग 1 लाख 10 हजार रूपये के गहने भी जबर्दस्ती छीन लिये गये हैं, जिस कारण आवेदिका को अपना भरण-पोषण करने में बहुत परेशानी आ रही है, अत: उनके पुत्र के विरूद्ध कार्यवाही की जाये। इस पर एसडीएम उज्जैन को मामले की जांच करने के निर्देश दिये गये।

    ग्राम परसोली तहसील तराना निवासी कालूराम पिता कबरू ने आवेदन दिया कि उनकी भूमि का मुआवजा पटवारी द्वारा नपती नहीं की जा रही है और उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है, अत: उनकी भूमि की नपती करवाई जाने के आदेश दिये जायें। इस पर तहसीलदार तराना को कार्यवाही करने के लिये कहा गया।

    ग्राम लाखाखेड़ी तहसील महिदपुर के किसानों ने आवेदन देकर शिकायत की कि उन्हें वर्ष 2017 में खरीफ फसल के नुकसान होने पर शासन द्वारा बीमा राशि स्वीकृत की गई थी। उन लोगों की अल्पवर्षा के कारण 80 से 100 प्रतिशत फसल नष्ट हो गई थी। वर्ष 2017 में उनके ग्राम लाखाखेड़ी नाहरपुर में कोई पटवारी पदस्थ नहीं था, इस कारण उनकी फसल का सर्वे नहीं हो पाया। इस कारण उन्हें उचित बीमा राशि नहीं मिल पाई है, अत: इस सम्बन्ध में कार्यवाही की जाये। इस पर कृषि विभाग को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार अन्य मामलों में जनसुनवाई की गई।

 

Leave a reply