top header advertisement
Home - उज्जैन << 64वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आज से शुरू

64वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आज से शुरू


 

मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन होंगे

    उज्जैन । 64वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता बुधवार 25 जुलाई से प्रारम्भ होगी। यह प्रतियोगिता आगामी 29 जुलाई तक आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 25 जुलाई को दोपहर 3 बजे भारत माता मन्दिर माधव सेवा न्यास महाकाल क्षेत्र में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन होंगे। इसकी अध्यक्षता उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ.मोहन यादव करेंगे। बतौर विशिष्ट अतिथि जनअभियान परिषद के उपाध्यक्ष श्री प्रदीप पाण्डेय, मप्र फार्मेसी काउंसिल के अध्यक्ष श्री ओम जैन, शिक्षा समिति जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री भरत पोरवाल और शिक्षा समिति नगर पालिक निगम के अध्यक्ष श्रीमती नीलूरानी खत्री कार्यक्रम में शामिल होंगी।

    यह प्रतियोगिता 5 दिवस तक आयोजित की जायेगी, जिसमें जिमनास्टिक, वूशू और किक बॉक्सिंग की प्रतियोगिताएं होंगी। समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह रविवार 29 जुलाई को प्रात: 11 बजे भारत माता मन्दिर माधव सेवा न्यास में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन होंगे। इसकी अध्यक्षता उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद प्रो.चिन्तामणि मालवीय करेंगे। बतौर विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री महेश परमार और यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल शामिल होंगे। उक्त जानकारी संयुक्त संचालक लोक शिक्षण विभाग द्वारा दी गई।

 

Leave a reply