top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रावण में 4 एवं भादौ में 2 सवारी निकलेगी

श्रावण में 4 एवं भादौ में 2 सवारी निकलेगी


 

    उज्जैन । श्रावण-भादौ मास में इस वर्ष भगवान महाकालेश्वर की कुल 6 सवारियां निकलेंगी। इसमें 4 श्रावण मास में तथा 2 भादौ मास में होंगी। प्रथम सवारी 30 जुलाई को, द्वितीय सवारी 6 अगस्त को, तृतीय सवारी 13 अगस्त को, चतुर्थ सवारी 20 अगस्त को, पंचम सवारी 27 अगस्त को एवं शाही सवारी 3 सितम्बर को निकलेगी। सभी सवारियां महाकालेश्वर मन्दिर परिसर से शाम 4 बजे प्रारम्भ होंगी। प्रशासक महाकालेश्वर मन्दिर समिति द्वारा इस सम्बन्ध में कहार एवं हाथी की व्यवस्था के लिये सम्बन्धितों को निर्देश जारी कर दिये हैं।

सवारी मार्ग की व्यवस्था के लिये प्रत्येक सवारी के साथ पर्याप्त संख्या में घुड़सवार, पुलिस बल, नगर सैनिक, विशेष सशस्त्र बल की टुकड़ियां तथा बैण्ड भेजने का आग्रह पुलिस अधीक्षक से किया गया है। प्रशासक श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति श्री अभिषेक दुवे ने कहा है कि उक्त सभी दल अनिवार्य रूप से मन्दिर परिसर में दोपहर 2 बजे उपस्थित रहेंगे।

सवारी मार्ग

भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी महाकाल मन्दिर से प्रारम्भ होकर महाकाल रोड, गुदरी चौराहा, बख्शी बाजार, कहारवाड़ी, रामघाट पहुंचेगी। रामघाट पर सवारी का पूजन होने के बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मन्दिर, सत्यनारायण मन्दिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्रीचौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होती हुई भगवान श्री महाकालेश्वर मन्दिर वापस आयेगी।

प्रमुख शाही सवारी का मार्ग

भगवान श्री महाकालेश्वर की प्रमुख शाही सवारी महाकाल मन्दिर से प्रारम्भ होकर महाकाल रोड, गुदरी चौराहा, बख्शी बाजार, कहारवाड़ी, रामघाट पहुंचेगी। रामघाट पर सवारी का पूजन होने के बाद सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मन्दिर, सत्यनारायण मन्दिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, मिर्जा नईमबेग मार्ग, तेलीवाड़ा चौराहा, कण्ठाल, सतीगेट, सराफा, छत्रीचौक, गोपाल मन्दिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार होती हुई भगवान श्री महाकालेश्वर मन्दिर वापस आयेगी।

नागपंचमी पर्व 15 अगस्त को

नागपंचमी पर्व 15 अगस्त को मनाया जायेगा। महाकालेश्वर मन्दिर परिसर में स्थित श्री नागचन्द्रेश्वर के दर्शन हेतु 14 अगस्त की मध्यरात्रि से दर्शनार्थी लाइन में लगते हैं। दर्शनार्थियों की भीड़ 15 अगस्त की मध्यरात्रि तक रहेगी। इस पर्व पर भी पुलिस से विशेष बल की नियुक्ति का आग्रह किया गया है।

 

Leave a reply