ब्लॉक स्तरीय रायफल शूटिंग शालेय प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने साधा निशाना
उज्जैन। ब्लॉक स्तरीय रायफल शूटिंग शालेय प्रतियोगिता का आयोजन उज्जैन रायफल एसोसिएशन अकेडमी में हुआ। जिसमें ब्लॉक स्तरीय स्कूलों के खिलाड़ियों ने लक्ष्य पर निशाना साधकर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी आज 25 जुलाई को होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करेंगे।
प्रतियोगिता के समापन अवसर पर डीएफओ अरविंद जोशी, उज्जैन रायफल एसोसिएशन के प्रशिक्षक अक्षय सिंह ने चयनित खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में राज्यवर्धन सिंह पंवार, पार्थ तोषनीवाल, सुहानी अग्रवाल, शीतल राजावत, दिव्यांश नरवाल, जयराजसिंह ठाकुर, अयान खान, देव सोलंकी आदि खिलाड़ियों ने सहभागिता की।