विवि के सभागार में टपक रहा है पानी, नहीं दे रहा है कोई ध्यान
Ujjain @ विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में सतत शिक्षा अध्ययनशाला के पास मौजूद सभागार उपेक्षा का शिकार हो गया है। अब इस सभागार में किताबें भर दी है। मरम्मत नहीं होने से जगह-जगह से पानी टपक रहा है। कुछ साल पहले तक यहां राज्यपाल और कुलाधिपति के कई कार्यक्रम हुए। उन्होंने मंच से विवि को दिशा दी। पद्मश्री प्रहलाद टिपानिया सहित कई कलाकार भी प्रस्तुतियां दे चुके हैं।