top header advertisement
Home - उज्जैन << भारत में लैंक्सेस को मिला नया प्रबंध निदेशक, बनर्जी ने जैक्वीज पेरेज की जगह ली

भारत में लैंक्सेस को मिला नया प्रबंध निदेशक, बनर्जी ने जैक्वीज पेरेज की जगह ली


Ujjain @ जिले के नागदा में बहुराष्ट्रीय कंपनी लैंक्सेस उद्योग के कंट्री रि-रिप्रजेंटेटिव नीलंजन बनर्जी अब प्रबंध निदेशक (एमडी) का दायित्व भी संभालेंगे। उनका कार्यकाल 1 सितंबर 2018 से प्रभावी होगा। वे भारत में एडवांस्ड इंडस्ट्रीयल इंटरमीडिएट्स बिजनेस यूनिट (बीयू एआईआई) के हेड के रूप में अपने वर्तमान कार्य के साथ इन कर्तव्यों का निर्वाह करेंगे। बनर्जी 2006 में लैंक्सेस से जुड़े थे। बनर्जी 56 वर्षीय जैक्वीज पेरेज की जगह लेंगे।

Leave a reply