26 जुलाई को मनाएंगे कारगिल विजय दिवस
उज्जैन। यूथ ऑफ इंडिया के तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस का आयोजन 26 जुलाई को दोपहर 12 बजे पुलिस सामुदायिक भवन पर किया जा रहा है। जिसमें शहीद जवानों के परिजनों तथा पुलिसकर्मियों का सम्मान किया जाएगा।
समारोह के आयोजन की तैयारियों हेतु यूथ ऑफ इंडिया की अध्यक्ष उर्वशी जैन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन मंगलवार को हुआ। जिसमें यूथ ऑफ इंडिया के निर्देशक वैभव जाधव द्वारा कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए एक मानक रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में जवानों के नाम तय किये गये जिन्हें सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जाएगा। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने ध्वनि मत से कारगिल विजय दिवस महोत्सव अद्भुत और उत्साहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया। कार्यक्रम में सभी सामाजिक संगठनों एवं शहरवासियों को आमंत्रित किया जाएगा।