बाइक से दो दिन में करेंगे 84 महादेव की यात्रा, सैकड़ो श्रद्धालु लेंगे भाग
Ujjain @ सप्त सागर यात्रा समिति की ओर से 84 महादेव एवं नौ नारायण की दो दिनी यात्रा मोटरसाइकिल से होगी। 1 अगस्त को हरसिद्धि मंदिर के पीछे स्थित संतोषी माता मंदिर के पास अगस्तेश्वर महादेव से प्रारंभ होगी। यात्रा संयोजक बहादुरसिंह बोरमुंडला ने बताया श्रद्धालु बाइक से 84 महादेव, नौ नारायण व सप्त सागर की यात्रा करेंगे। पर्यटन विकास निगम अध्यक्ष तपन हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ करेंगे। बैठक में यात्रा के दोनों दिन श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था समिति की ओर से रखने का निर्णय लिया।