हर विधानसभा से 25 लाख इक्कठे करेगी भाजपा, उसी से चुनाव लडेगी
Ujjain @ भाजपा जनता के पैसों से चुनाव लड़ने की तैयारी मे हैं। तय किया गया हैं कि हर विधानसभा से 25 लाख रुपए एकत्र किए जाए। 1 से 31 अगस्त तक अर्थ संग्रह अभियान चलाया जाएगा। भाजपाई हर विधानसभा के 2500 घरों में संपर्क करेंगे और उन्हें योजनाओं से जुड़े फोल्डर देंगे। उनके पांच सौ, हजार व दो हजार के कूपन काटेंगे। इससे ज्यादा राशि यदि कोई दानदाता देगा तो उसे चेक द्वारा लिया जाएगा। ये जानकारी लोकशक्ति कार्यालय पर अर्थ संग्रह के प्रदेश प्रभारी कृष्णमुरारी मोघे, जिला प्रभारी भगवानदास समनानी व नेमीचंद जैन आदि की बैठक में सामने आई। बैठक में ये भी बताया कि जिस विधानसभा से जितनी राशि एकत्रित होगी उसी विधानसभा में उसका उपयोग किया जाएगा।