बीएसएनएल कर्मियों की तीन दिनी क्रमिक भूख हड़ताल आज से शुरू होगी
Ujjain @ बीएसएनएल की सभी यूनियन और एसोसिएशन द्वारा राष्ट्रीय आव्हान पर आज से तीन दिवसीय क्रमिक भूख हड़ताल की जाएगी। वेज रिवीजन, पेंशन रिवीजन, बीएसएनएल को 4जी स्पेक्ट्रम और एक्चुअल बेसिक पर पेंशन कॉन्ट्रिब्यूशन करने की मांगों को लेकर 24 से 26 जुलाई तक यह हड़ताल की जाएगी। क्रमिक भूख हड़ताल के अंतर्गत तीनों दिन बारी-बारी से कर्मचारी देवासगेट स्थित महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर सुबह 11 से शाम 4 बजे तक भूख हड़ताल कर भोजन अवकाश में नारेबाजी व प्रदर्शन भी करेंगे।