top header advertisement
Home - उज्जैन << बगीचे में श्रमदान कर हरा भरा रखने वालों का किया अभिनंदन

बगीचे में श्रमदान कर हरा भरा रखने वालों का किया अभिनंदन



भारत विकास परिषद हरसिध्दि ने किया पौधारोपण
उज्जैन। भारत विकास परिषद हरसिद्धि द्वारा सिद्धि विहार कॉलोनी स्थित बगीचे में पौधारोपण नगर निगम अध्यक्ष सोनू गहलोत के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उक्त बगीचे में श्रमदान कर उसे हरा भरा बनाने वाले बालकृष्ण शर्मा, निरंजन शर्मा, अनारे, कपिल, नंदकिशोर शर्मा आदि को हरसिद्धि परिवार ने सम्मानित भी किया। 
इस अवसर पर शाखा की अध्यक्षा लता अग्रवाल, सचिव मोनिका पुष्पेंद्र चित्तौड़ा, कोषाध्यक्ष माधुरी शर्मा, सहसचिव वर्षा ऋतुराज राव, उपाध्यक्ष बिंदु भार्गव, आशु नागर, विनीता वाघे, शाखा मार्गदर्शक प्रकाश चित्तौड़ा, अमर यादव, मुकेश बड़ेलवा, रजत सूद, हर्षित शर्मा आदि उपस्थित थे। कॉलोनी के उत्साही बच्चों ने पौधरोपण के लिए गड्ढ़े कर विशेष योगदान दिया। पौधे जनअभियान परिषद द्वारा दिये गए। संचालन शाखा सचिव मोनिका पुष्पेंद्र चित्तौड़ा ने किया।

Leave a reply