क्षिप्रा किनारे रौपे पौधे
उज्जैन। अवंतिका जैन सोशल ग्रुप द्वारा क्षिप्रा किनारे पौधारोपण किया गया। राकेश वनवट के संयोजन में व ग्रुप के अध्यक्ष राजेंद्र पालरेचा के नेतृत्व में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में अभय सेठिया, संजय खेमसरा, राजेश भंडारी, रविंद्र जैन, संतोष जैन, वीरचंद जैन, जितेन्द्र शाह, अजीत ककरेचा, शुभ वनवट, बबिता खेमसरा, आशा पालरेचा, रेखा भडारी, आभा जैन, प्रिती जैन, मीरा जैन, मीनल वनवट, अर्पणा कंकरेचा आदि सदस्यों ने मिलकर 100 पौधों को रौपकर उनका संरक्षण करने का संकल्प भी लिया।