उर्जा मंत्री ने कहा भुगतान होगा लेकिन चुनाव बाद या पहले पता नहीं
मंत्री के आश्वासन से श्रमिकों में शासन की मंशा पर संदेह
उज्जैन। सैकड़ों श्रमिक भुगतान की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए उर्जा मंत्री पारस जैन के निवास पर पहुंचे। यहां पारस जैन ने आश्वासन दिया लेकिन साथ ही यह भी कहा कि भुगतान चुनाव पूर्व भी हो सकता है या बाद भी। उर्जा मंत्री के इस आश्वासन से श्रमिकों में शासन की मंशा पर संदेह पैदा हो गया।
बिनोद मिल्स संघर्ष समिति के हरिशंकर शर्मा के नेतृत्व में ओमप्रकाश भदौरिया, संतोष सुनहरे, शंकरलाल वाडिया, प्रद्योत चंदेल, मेवाराम, प्रहलाद यादव, वीरेन्द्र कुशवाह, राजूबाई बुंदेला, फूलचंद परिहार सहित सैकड़ों श्रमिक उर्जा मंत्री के पास पहुंचे थे। यहां भदौरिया ने राज्य शासन की नीयत और नीति पर संदेह व्यक्त करते हुए शासन पर अफसरशाही का शिकंजा बताया। आपने बताया कि उच्च न्यायालय में शासन ने जवाब नहीं दिया यही कारण रहा कि उच्च न्यायालय ने नाराजगी प्रकट कर लताड़ लगाई कि अगली तारीख पर मुख्य सचिव स्वयं उपस्थित होकर जवाब दें।