top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री महाकालेश्वर मंदिर में आरओ सिस्टम एवं 5 पीतल के जलपात्र दान में प्राप्त

श्री महाकालेश्वर मंदिर में आरओ सिस्टम एवं 5 पीतल के जलपात्र दान में प्राप्त


 

उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंदिर के पुजारी आशीष शर्मा की प्रेरणा से नई दिल्ली के श्री विनोद व्यास द्वारा एक फिल्टर प्लांट और पांच पीतल के जलपात्र दान में दिए गए। पुजारी आशीष शर्मा ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण माह को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर में दर्शन हेतु आने वाले कावड़ यात्रियों दर्शनार्थियों द्वारा  भगवान को अर्पित करने हेतु लाये जाने वाले जल, पंचामृत आदि फिल्टर प्लांट के माध्यम से फिल्टर होकर श्री महाकालेश्वर भगवान को चढ़ाया जाएगा। दर्शनार्थी चांदी द्वार के पास लगने वाले 5 पीतल के जल पात्रों में जल दूध डालेंगे वहां से सामग्री फिल्टर होकर चांदी के पात्र में आएगी और उसके बाद श्री महाकालेश्वर भगवान को अर्पित की जाएगी। दानदाता द्वारा पूर्व में भी कोटि तीर्थ के जल को फिल्टर करने हेतु प्लांट लगाया जा चुका है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा दानदाता को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

 

Leave a reply