चांदी का त्रिपुंड भेट में प्राप्त
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन हेतु आते है और उनकी मनोकामना पूरी होने पर मंदिर में भेट चढ़ाते है। इसी तारतम्य में हैदराबाद निवासी श्रीमती उर्मिला राजकुमार द्वारा 66435 रूपये का चांदी का त्रिपुंड जिसमें सोने का नाग व मणि (क्राइसोबेरीट नाम की) लगी है श्री महाकालेश्वर भगवान को भेंट की। जिसका वजन 240 ग्राम एवं सोने के नाग का वजन 1.300 ग्राम है। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्री दिलीप गरुड़ द्वारा मंदिर समिति की और से प्राप्त किया गया। और भेटकर्ता को रसीद प्रदान की गई।