श्री महाकालेश्वर मंदिर के गौशाला में निर्माण कार्य प्रारंभ
उज्जैन । श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा संचालित चिंतामन जवासिया स्थित श्री महाकालेश्वर गौशाला में 23 जुलाई से निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। श्री महाकालेश्वर गौशाला में गायों हेतु नवीन शेड बनाया जा रहा है। जिससे बारिश के मौसम में गायों और बछड़ों को सुरक्षित रखा जा सकेगा। शेड निर्माण का कार्य उज्जैन विकास प्राधिकरण के माध्यम से किया जा रहा है। शेड निर्माण के साथ ही गौशाला में सीमेंट कंक्रीट फर्श का भी निर्माण किया जाएगा। जिसकी अनुमानित लागत रुपए 10 लाख है । उल्लेखनीय है कि श्री महाकालेश्वर मंदिर की गौशाला में कुल 128 पशुधन है। जिसके लिए मंदिर समिति द्वारा श्री महाकालेश्वर मंदिर में गोग्रास दानपेटी भी लगाई गईं है । गौसेवा के लिए श्रद्धालु दानपेटी में दान दे सकते है।