top header advertisement
Home - उज्जैन << विक्रम विश्वविद्यालय के विक्रम सरोवर में घाट का निर्माण होगा

विक्रम विश्वविद्यालय के विक्रम सरोवर में घाट का निर्माण होगा


 

उज्जैन । उज्जैन दक्षिण विधानसभा के विधायक डॉ.मोहन यादव की पहल पर आगामी दिपावली उपरांत छठ पूजा के अवसर पर कर्मचारियों को विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में बनाये गये विक्रम सरोवर पर घाट निर्माण की सौगात मिलेगी। पूजन-अर्चन के लिये विगत 15 वर्षो से होने वाली परेशानी से मुक्ति भी मिलेगी। इस कार्य के लिये विधायक डॉ.मोहन यादव ने विधायक निधि से 10 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है।

 

घाट निर्माण कार्य का भूमि पूजन गत दिवस विधायक डॉ.मोहन यादव एवं विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एस.एस. पाण्डे के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, झोन अध्यक्ष श्री बुद्धिप्रकाश सोनी, पूर्व कुलपति डॉ.रामराजेश मिश्र, हेमन्त सेन एवं संजय अग्रवाल मौजूद थे। विक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.एसएस पाण्डेय ने इस अवसर पर विक्रम विश्वविद्यालय की ओर से इस स्थान के सौन्दर्यीकरण के लिये 11 लाख रूपये स्वीकृत करने की जानकारी दी।

 

Leave a reply