top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर का स्ट्रक्चर मजबूत होगा, पहली बार मंदिर का सर्वे

महाकाल मंदिर का स्ट्रक्चर मजबूत होगा, पहली बार मंदिर का सर्वे


Ujjain @ करीब तीन सौ साल पुराने ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर का मजबूतीकरण किया जाएगा। इसके लिए स्मार्ट सिटी कंपनी की हेरिटेज सेल योजना बनाएगी। पुरातत्व विशेषज्ञों की देखरेख में काम होगा। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में सदस्यों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा के बाद यह फैसला लिया।

       सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर भारतीय पुरातत्व संरक्षण विभाग (एएसआई) की विशेषज्ञ टीम ने एक साल पहले मंदिर में क्षरण रोकने के लिए जांच की थी। जिसकी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश की थी। रिपोर्ट में नागचंद्रेश्वर मंदिर के पत्थरों को कमजोर बताया था। यह भी सुझाव दिया था कि मंदिर में ज्यादा संख्या में श्रद्धालुओं को प्रवेश देने से बचना चाहिए। मंदिर प्रबंध समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर मनीष सिंह ने इस रिपोर्ट के आधार पर महाकाल मंदिर के तीसरे माले पर स्थित नागचंद्रेश्वर मंदिर में दर्शन को लेकर नई व्यवस्था करने की बात कही थी। कलेक्टर सिंह ने बताया दो दिन पहले संभागायुक्त एमबी ओझा और आईजी राकेश गुप्ता ने सुरक्षा के नजरिए से नागचंद्रेश्वर मंदिर का अवलोकन किया था।

Leave a reply