top header advertisement
Home - उज्जैन << कलाकारों को होटल के बजाए आश्रम और अखाड़ों में ठहराएं

कलाकारों को होटल के बजाए आश्रम और अखाड़ों में ठहराएं


Ujjain @ अभा पुजारी महासंघ के संयोजक महेश पुजारी ने महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक से आग्रह किया है कि श्रावण महोत्सव में आने वाले कलाकारों को महंगी होटलों में ठहराने की बजाए साधु-संतों के अखाड़ों और आश्रमों में ठहराएं। समिति से भी ये संत सुविधाएं हासिल करते हैं। यदि कलाकारों को इनके यहां मौजूद अच्छे कमरों में ठहराया जाता है तो मंदिर समिति की लाखों रु. की बचत होगी।

Leave a reply