यूजी के तीसरे चरण का सत्यापन पूरा, 25 को घोषित होगा सीट आवंटन
Ujjain @ शासकीय आैर निजी कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत स्नातक (यूजी) स्तर के तीसरे चरण में दस्तावेजों के सत्यापन का रविवार को आखिरी दिन रहा। अब विद्यार्थियों को सीट आवंटन का इंतजार है। सीट आवंटन 25 जुलाई को होगा। इसके आधार पर विद्यार्थी 30 जुलाई तक फीस जमा कर एडमिशन ले सकेंगे। इधर स्नातकोत्तर (पीजी) स्तर का तीसरे चरण का सीट आवंटन 21 जुलाई को घोषित हुआ लेकिन इसके बावजूद विभागीय स्तर पर फीस जमा की तारीख को आगे नहीं बढ़ाया है।