top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में 4 घंटे तेज बारिश, शहर में जलभराव

उज्जैन में 4 घंटे तेज बारिश, शहर में जलभराव


Ujjain @ आज सुबह से लगातार हो रही तेज बारिश के बाद उज्जैन के निचले इलाकों की सड़कें सागर बन गई। करीब चार घंटे से हो रही बारिश के बाद शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। वहीं कई नाले ओवर फ्लो हो गए। जिसके कारण नालो का पानी शिप्रा नदी में मिलने लगा।  

       उज्जैन में मानूसन फिर सक्रिय हुआ और सुबह 6 बजे तेज बारिश शुरू हुई। देखते ही देखते एक से दो घंटो के बीच लगातार हो रही। तेज बारिश के कारण कई जगह जल भराव हो गया। शहर के दानीगेट, नई सडक, तोपखाना, केडीगेट चौराहे पर जल भराव देखने को मिला। सुबह इन क्षैत्रों से निकलने वाली स्कूल बसों, आम आदमी, बाईक सवार को निकलने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। जल भराव के कारण नीचले इलाकों में जमा पानी दुकानों में भरने लगा। जिसके कारण कई व्यापारी नगर निगम की सीवरेज व्यवस्था के कारण नारज दिखाई दिए। इधर तेज बारिश के कारण शहर के कई नाले उफान पर रहे और ओवर फ्लो हो जाने के कारण  सीधे शिप्रा में मिलते नजर आए। इससे पहले कई बार अधिकारी ये दावा कर चुके है की नाले के पानी को शिप्रा नदी के जल में नहीं मिलने दिए जायेगा। लेकिन तस्वीरे देखिये साफ़ दिखाई दे रहा है की किस तरह नाला ओवरफ्लो होकर सीधे शिप्रा में मिल रहा है। इससे एक बार फिर नगर निगम के कामो की पोल खुलती नजर आई।

Leave a reply