स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उज्जैन जिला बना उपविजेता, अकादेमी में हुआ खिलाड़ियों का सम्मान
उज्जैन। मध्य प्रदेश खेल एवं युवक कल्याण विभाग द्वारा ग्वालियर के विजयाराजे सिंधिया खेल परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चौम्पियशिप में उज्जैन जिले की टीम एक गोल्ड मैडल और तीन सिल्वर मेडल जीतकर प्रदेश में उपविजेता रही।
खिलाड़ियों की जीत के उपलक्ष्य में विक्रम विश्विद्यालय स्थित जिला बॉक्सिंग अकादमी में खिलाडियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर खेल निदेशक विक्रम विश्व विद्यालय डीडी बेदिया, कुलानुशासक प्रो. शेलेन्द्र शर्मा, सपाक्स के जिला अध्यक्ष अरविंद चंदेल, सपाक्स समाज संगठन के डॉ निर्दाेष निर्भय, कोच अजय लालवानी मौजूद थे। बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष यशवंत अग्निहोत्री ने बताया खाचरोद की मंजू बंबोरिया ने स्वर्ण, तनु सोलंकी, पिंकी शाक्यवार और निशा सक्वार ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया।