आजाद अध्यापक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में अध्यापक हितों की रक्षा पर चर्चा
उज्जैन। आजाद अध्यापक संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की आवश्यक बैठक रविवार को हुई जिसमें प्रांतीय कार्यकारिणी के सदस्य, कोर कमेटी के सदस्य, संभागीय अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष एवं सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में अध्यापक हितों की रक्षा, शिक्षा विभाग में संविलियन विसंगति रहित आदेश पर चर्चा हुई एवं शासन से शीघ्र आदेश जारी करने की मांग की गई।
मां सरस्वती एवं पं. चंद्रशेखर आजाद के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक की शुरुआत हुई। स्वागत भाषण सभागीय अध्यक्ष पं. भरत शर्मा ने दिया। बैठक में प्रांत प्रमुख सारिका अग्रवाल, प्रांताध्यक्ष शिल्पी सिवान, कार्यकारी अध्यक्ष शिवराज वर्मा, रेणु शिरसागर, राजीव तिवारी, बजरंगसिंह तोमर, आशीष दुबे, भास्कर निम्बोरकर, केशव रघुवंशी, बंशीलाल सोनी, राजेंद्रसिंह सोलंकी, नागेश शर्मा, आशीष जोशी, करणसिंह रंगवाल, रचना वर्मा, शकुन्तला पाटीदार, चांदमल पाटीदार, विनोद राठोर, भगवानसिंह गुर्जर, निलेश पटेल, डेनी सुर्यवशी, राजेंद्रसिह सिसोदिया सहित सैकडो सदस्य उपस्थित थे। संचालन विनोद राठौर ने एवं आभार जिलाध्यक्ष बजरंग प्रतापसिंह तोमर ने माना।