top header advertisement
Home - उज्जैन << राष्ट्रीय सिंधी मंच में शहर के समाजजनों को मिले दायित्व, सिंधी समाजजनों ने किया स्वागत

राष्ट्रीय सिंधी मंच में शहर के समाजजनों को मिले दायित्व, सिंधी समाजजनों ने किया स्वागत


 
उज्जैन। सिंधी समाज की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर लाने हेतु बनाये गये मंच राष्ट्रीय सिंधी मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य दीपक बेलानी को बनाया गया। वहीं किशोर मूलानी, करीना कोटवानी प्रदेश कार्यकारिणी शामिल किये गये। शहर कार्यकारिणी में चंदीराम जेठवानी अध्यक्ष, महामंत्री राजकुमार परसवानी, उपाध्यक्ष गोपाल राचवानी बने। सभी चुने गए पदाधिकारियों का सम्मान समारोह महेश सीतलानी के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर वासु केसवानी, डॉ. संतोष चांदवानी, डॉ. मुकेश जेठवानी, नरेन्द्र सबनानी, संतोष लालवानी, जयेश आहूजा, दीपक वाधवानी, रोमा सीतलानी, रिंकू बेलानी आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply