पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओं के संकल्प के साथ किया पौधारोपण
उज्जैन। अरिहंत सोश्यल ग्रुप द्वारा पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओं का संकल्प लेते हुए विद्यानगर उद्यान में पौधारोपण किया गया। ग्रुप सदस्यों ने माह जुलाई, अगस्त में 71 पौधे रौपने का संकल्प लेकर प्रत्येक सदस्य परिवार को पौधों के रखरखाव की जिम्मेदारी दी गई।
विद्यानगर उद्यान की जिम्मेदारी ग्रुप सदस्य सतीश जैन ने ली। पौधारोपण अवसर पर कैलाशचंद्र सर्राफ, सुगनचंद जैन, राजेन्द्र चेलावत, अजीत पगारिया, जुलवंत शाह, द्वारकेश गुप्ता, दिनेश सोलंकी, आशीष नांदेचा, सतीश जैन, अमित भंसाली, विनोद जैन, सूर्यकांता जैन, मोनिका चेलावत, अनुराधा पगारिया, आभा गुप्ता, राखी सोलंकी, रेखा जैन, अनिता जैन, प्रिया नांदेचा, रजनी कावड़िया एवं श्वेता भंसाली उपस्थित थे।