top header advertisement
Home - उज्जैन << एक्शन में मंत्री, चुपचाप मारा छात्रावास पर छापा, पूर्व अधीक्षक सस्पैंड

एक्शन में मंत्री, चुपचाप मारा छात्रावास पर छापा, पूर्व अधीक्षक सस्पैंड


ujjain @ विक्रम विश्वविद्यालय के आदिम जाति पोस्ट मेट्रिक छात्रावास पर आज मंत्री लालसिंह आर्य ने अचानक छापा मार दिया। दरअसल उज्जैन आये आर्य बिना किसी को सूचित करे छात्रावास में निरिक्षण के लिए चले गए। जहां कई खामिया देख कर आर्य भड़क गए और अधिकारियो को नसीहत देकर चेतवानी दे डाली। साथ ही छात्रावास के पूर्व  अधीक्षक पवन मिश्रा को सस्पेंड और और वर्तमान अधीक्षक अशोक मालवीय का इन्क्रीमेंट भी रोकने के निर्देश दिए।

उज्जैन आये  आदिम जाती कल्याण मंत्री लाल सिंह आर्य को विक्रम विश्व विद्यालय के आदिम जाती पोस्ट मेट्रिक छात्रावास की  कई दिनों से शिकायत मिली थी जिसके बाद आज जब वे कार्यवाही के मुड में दिखे और  उज्जैन पंहुचे तो अपना काम निपटाने के बाद सीधे छात्रावास पंहुच गए जन्हा जायजा लेते हुए जब छात्रो के रूम तक पंहुचे तो छात्रो ने आर्य के सामने दाल और रोटिया  दिखाई जो काफी जली हुई दिख रही थी , ये देख आर्य भड़क गए और  उन्होंने छात्रो की शिकयत पर वंहा के वार्डन से जब नाश्ते के बारे में पूछा तो उस पर भी कोई जवाब नहीं मिला जिस पर आर्य ने रोजाना रोटी दाल चावल सब्जी के साथ सुबह का नाश्ता देने की बात कही और छात्रावास में किसी भी तरह के पोस्टर बेनर को चिपकाने पर भी रोक लागने के निर्देश दिए. अभी कुछ दिन पहले ही छात्रावास के छात्रो ने सुविधा नहीं मिलने से नाराज होकर हंगामा किया था जिसके बाद 5 दिन पहले ही तत्कालीन अधीक्षक पवन मिश्रा का तबदाला कर दिया गया था जिसके बाद वर्तामन में अधीक्षक अशोक मालवीय के रहेत हुए भी जब आर्य को कई खामिया मिली तो उन्होंने कार्यवाही करते हुए छात्रावास के पूर्व  अधीक्षक पवन मिश्रा को सस्पेंड और और वर्तमान अधीक्षक अशोक मालवीय का इन्क्रीमेंट रोकने के आदेश कर दिए और अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारी से जांच की बात कही है।

Leave a reply