सत्संग श्रवण से मोक्ष प्राप्ति : स्वामीजी
ujjain @ गुरु पूर्णिमा महोत्सव के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत कथा श्रवण कराते हुए कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी श्री शांति स्वरूपानंद गिरि जी ने कहा कि भागवत कथा एवं सत्संग के माध्यम से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है। मनुष्य जीवन ही ईश्वर साधना के लिए मिला है। ईश्वर आराधना एवं साधना से प्रारब्ध के कुकर्म से भी मुक्ति मिलती है। भागवत जी की आरती राकेश अग्रवाल, मुख्य यजमान कुंजबिहारी लाल शर्मा आदि ने की। कथा के पूर्व चार धाम मंदिर के कोषाध्यक्ष अशोक प्रजापत द्वारा चारधाम मंदिर से संबंधित गतिविधियों की जानकारी भक्तों को दी गई।