ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल से बाजार पर पड़ रहा है सीधा असर
Ujjain @ ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल का असर शुरू हो गया है। शकर की 100 किलो की बोरी पर 20 रुपए बढ़ गए। शुक्रवार को जो बोरी 3400 रुपए की मिल रही थी, वह शनिवार 3420 रुपए के भाव में मिली। सुपर शकर में भी इस अनुपात में कीमत 3450 से बढ़कर 3470 रुपए हो गई। व्यापारियों का कहना है कि यदि हड़ताल और भी कुछ दिन चली तो अन्य वस्तुओं की कीमत में भी बढ़ोत्तरी होने लगेगी।