आज से सेवाधाम में होगा दस दिवसीय वर्षा मंगल मित्र मिलन महोत्सव
ujjain @ सेवाधाम आश्रम में दस दिनी वर्षा मंगल मित्र मिलन महोत्सव रविवार से शुरू होगा। 31 जुलाई तक चलने वाले महोत्सव का शुभारंभ रविवार सुबह लायंस क्लब उज्जैन होलीसिटी के अध्यक्ष डॉ. तरन तारन सिंह खालसा एवं उनकी कार्यकारिणी के पद ग्रहण समारोह के साथ होगा।