शनिवार को गढ़कालिका मंदिर क्षेत्र में कार्रवाई के लिए पहुंचा था अमला-कांग्रेसजनों ने कलेक्टर को आपत्ति दर्ज कराई
रहवासी क्षेत्रों में तोड़फोड़ का कांग्रेस ने किया विरोध
उज्जैन। मंगलनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर पर अतिक्रमण के अलावा निजी क्षेत्रों में बनी दुकानों के बाद गढ़कालिका रोड़ स्थित मकानों को तोड़ने हेतु पहुंचे अमले का कांग्रेसियों ने विरोध किया। कलेक्टर मनीषसिंह के समक्ष आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि जिन मकानों को अतिक्रमण बताया जा रहा है वहां निर्माण के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि दी गई है, वहीं जिस तरह से दुकानें हटाई जा रही हैं उससे शहर में बेरोजगारी की समस्या और विकट हो जाएगी।
पार्षद माया राजेश त्रिवेदी ने बताया कि दो दिन की कार्रवाई और आगे की घोषणाओं से गढ़कालिका और आसपास के रहवासियों में दहशत का माहौल था ऐसे में शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश सोनी, पूर्व सभापति आजाद यादव, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक भाटी, अवंतीलाल गेहलोत, पार्षद सपना सांखला, गजेन्द्र मारोठिया, असलम लाला, राहुल गेहलोत, अभिषेक लाला, संदीप बागड़ी, राहुल भाटी, मोती भाटी, भरत सांखला, अज्जू सांखला, पंकज भाटी, शैलेन्द्र गेहलोत, आकिब कुरैशी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन व क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर से बात की एवं सिंहस्थ महापर्व पर इन मकानों से किसी भी तकलीफ नहीं थी इस बात से अवगत कराया। जहां एक ओर नए मकान बनाने की बात आ रही है इन क्षेत्रों में कई मकान ऐसे है जिनको प्रधानमंत्री आवास से मदद प्राप्त है। साथ ही वे दुकानदार जो मंगलनाथ, कालभैरव, गढ़कालिका क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं उन्हें न हटाते हुए उन्हें पुनः स्थापित करने की मांग की।