त्रिवेणी संगम से जल लेकर 11 हजार कावड़ यात्री निकलेंगे बाबा महाकाल का अभिषेक करने
31 जुलाई को निकलेगी समर्पण कावड़ यात्रा
उज्जैन। त्रिवेणी संगम से महाकालेश्वर मंदिर तक प्रतिवर्ष निकलने वाली समर्पण कावड़ यात्रा इस वर्ष 31 जुलाई मंगलवार को निकलेगी। यात्रा में इस बार 11 हजार कावड़ यात्रियों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। कावड़ यात्रा का यह 9वां वर्ष है।
उक्त निर्णय समर्पण सेवा समिति शाखा उज्जैन एवं मां अन्नपूर्णा हलवाई एवं केटर्स संघ द्वारा आयोजित समर्पण कावड़ यात्रा के संबंध में इंदौर रोड़ स्थित मेघदूत होटल में आयोजित बैठक में लिया गया। समर्पण सेवा समिति सचिव राम भागवत के अनुसार समर्पण सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष तपन भौमिक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में तय हुआ कि 31 जुलाई मंगलवार को कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। जिसके तहत प्रातः 7 बजे भगवान सूर्यनारायण को अर्ध्य अर्पित कर कावड़ में जल भरकर प्रातः 9 बजे त्रिवेणी संगम से कावड़ यात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा के टॉवर पहुंचने पर उत्तमस्वामी के आशीर्वचन होंगे तथा यहां से पुनः यात्रा प्रारंभ होगी और दोपहर करीब 1 बजे महाकालेश्वर मंदिर पर वेदज्ञों द्वारा बाबा महाकाल का महारूद्राभिषेक एवं कावड़ जलाभिषेक किया जाएगा। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम बंसल, कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष लालसिंह भाटी, हलवाई एसोसिएशन के संरक्षक मनमोहन तिवारी, समर्पण सेवा समिति के अध्यक्ष विजय जायसवाल, कोषाध्यक्ष ओम जैन, कृष्णा भागवत ने भी अपने विचार रखे। संचालन मां अन्नपूर्णा हलवाई एसोसिएशन प्रदेश सचिव अशोकसिंह गेहलोत ने किया। आभार कावड़ यात्रा प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा ने माना।