श्रावण उत्सव के कलाकारों को आश्रम व अखाड़ों में ठहरने की व्यवस्था करे मंदिर समिति
उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण मास में श्रावण उत्सव प्रत्येक रविवार को महाकाल प्रवचन हॉल में होने जा रहा है। जिसमें देश के ख्याति प्राप्त कलाकार व स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जाता है। कलाकारों को होटल में ठहरने की व्यवस्था मंदिर समिति करती है जिससे मंदिर समिति पर दोहरी आर्थिक मार पड़ती है। एक कलाकार की भेंट तथा दूसरा उन्हें ठहरने का खर्चा जो लाखों रूपये में होता है। चूंकि अखाड़े व आश्रम के प्रमुख संत महंत मंदिर समिति से कई सुविधाएं अपने भक्तों एवं यजमानों को दिलाते हैं ऐसे कई उदाहरण है।
अभा पुजारी महासंघ के संयोजक महेश पुजारी ने प्रशासक से इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए मांग की है कि साधु संत अपने प्रभाव या दबाव से मंदिर समिति से कई लाभ प्राप्त करते हैं तो मंदिर समिति को श्रावण उत्सव में आने वाले कलाकारों के ठहरने की व्यवस्था इन अखाड़ों, आश्रमों में करनी चाहिये। जहां सर्वसुविधा युक्त रूम व अन्य सभी व्यवस्था है जिसे निःशुल्क ये संत महंत मंदिर समिति को सहयोग प्रदान करायें नही ंतो मंदिर प्रबंध समिति को भविष्य में इस विषय पर चिंतन करना चाहिये।