पंचायतों के डिजिटल ट्रांजेक्शन और करारोपण पर कार्यशाला 24-25 जुलाई को भोपाल में
उज्जैन । ग्राम पंचायतों में डिजिटल ट्रांजेक्शन और करारोपण को बढ़ावा देने के विषय पर दो-दिवसीय कार्यशाला 24 और 25 जुलाई को वाल्मी, भोपाल में आयोजित की जायेगी। इसमें विषय-विशेषज्ञों द्वारा 5 जिलों के लगभग 200 पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। कार्यशाला का शुभारंभ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव 24 जुलाई को करेंगे।
संचालक पंचायत राज श्री शमीमउद्दीन ने बताया कि भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान में पंचायतों के सशक्तिकरण का प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में यह विशेष कार्यशाला आयोजित की जायेगी। कार्यशाला में प्रथम दिन पंचायतों को करारोपण की प्रक्रिया के तहत अनिवार्य और वैकल्पिक कर, लगाने और वसूली की प्रक्रिया, डिजिटल ट्रांजेक्शन के तहत UPI, USSD, AEPS, POS, Mobiliwallets, BHIM Ape की तकनीकी जानकारी और ट्रांजेक्शन की प्रक्रिया बतलाई जायेगी।
कार्यशाला में दूसरे दिन 25 जुलाई को महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और गुजरात राज्य की उत्कृष्ट पंचायतों के प्रतिनिधियों का प्रेजेंटेशन और सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, एस.वी.एल.सी. कनवेयर तथा आई.टी. विशेषज्ञों का उद्बोधन होगा।