top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रदेश में लाये कृषि की क्रान्ति, खुशहाल बने किसान, बढ़ी उनकी समृद्धि

प्रदेश में लाये कृषि की क्रान्ति, खुशहाल बने किसान, बढ़ी उनकी समृद्धि


 

    उज्जैन । मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2003 से लगातार कृषि क्षेत्र में महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं। शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण, फसल बीमा और किसानों को उचित मूल्य दिलाने की योजनाओं से लाभ पहुंचा है और उनके जीवन में समृद्धि आई है। भावान्तर योजना के अन्तर्गत अब तक 1974 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है। इसके अन्तर्गत 12.38 किसान लाभान्वित हुए हैं। कृषक समृद्धि योजना के अन्तर्गत गत वर्ष बेचे गये गेहूं व धान पर 200 रूपये प्रति क्विंटल की दर से 10.21 लाख किसानों को 1677 करोड़ रूपये वितरित किये गये। इसी प्रकार इस वर्ष गेहूं पर 265 रूपये प्रति क्विंटल की दर से 10.80 लाख किसानों को 2245.61 करोड़ रूपये वितरित किये गये हैं।

110 लाख हेक्टेयर में सभी साधनों से सिंचाई

    मध्य प्रदेश सरकार ने वर्ष 2003 से लेकर 2018 तक सिंचाई क्षेत्र में भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं, जिनके कारण राज्य में अच्छी फसल हुई है और किसान खुशहाल बने हैं। सन 2003 में नहरों के माध्यम से 7.5 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाती थी, जबकि सन 2017 में इसमें 433 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और प्रदेश में 40 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई नहरों के माध्यम से की जा रही है। इसी प्रकार सन 2003 में सभी साधनों से 46 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की जाती थी, जिसमें 139 प्रतिशत की वृद्धि की जाकर 110 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की जा रही है।

 

Leave a reply