युवाओं को नवाचार से जोड़ने के लिए 30 को अाएगी स्टार्टअप यात्रा
Ujjain @ युवाओं को नवाचार से जोड़ने के लिए शुरू की गई स्टार्टअप यात्रा 30 जुलाई को शहर आएगी। यात्रा के दौरान शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बूट कैंप लगाया जाएगा। यात्रा का उद्देश्य स्टार्टअप को बढ़ावा देने एवं आैद्योगिक परिदृश्य के संवर्धन में स्टार्टअप के महत्व पर जागरूकता फैलाना है। यात्रा 30 जुलाई को उज्जैन पहुंचेगी। यात्रा के दौरान हर शहर में बूट कैंप लगाया जा रहा है, जिसमें ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। तकनीकी विद्यार्थियों के अलावा सामान्य जन स्टार्टअप के संबंध में नए आइडिया प्रस्तुत कर अपने आइडिया चार सदस्यीय ज्यूरी के समक्ष रखेंगे। बूट कैंप के लिए इंजीनियरिंग कॉलेज का चयन किया गया है। कैंप सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक रहेगा। रजिस्ट्रेशन नि:शुल्क रहेगा।