top header advertisement
Home - उज्जैन << 'कृषकों के लिये वरदान, कृषक ऋण समाधान', मुख्यमंत्री कृषक ऋण समाधान योजना

'कृषकों के लिये वरदान, कृषक ऋण समाधान', मुख्यमंत्री कृषक ऋण समाधान योजना


 

    उज्जैन । किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि मुख्यमंत्री कृषक ऋण समाधान योजना उनके लिये ऋण से मुक्त होने की व्यवहारिक एवं आकर्षक योजना है। समस्त किसान बिना इंतजार किये इस योजना का लाभ उठायें। योजना के अन्तर्गत किसान आधा मूलधन जमा करायें और जमा कराते ही नया लोन तत्काल मंजूर हो जायेगा। जितनी रकम चुकाएंगे, उतनी या उससे ज्यादा का तत्काल शून्य प्रतिशत ब्याज पर लोन मिलेगा। खरीफ का लोन तत्काल एवं रबी का ऋण नवीन ऋणमान के आधार पर एक अक्टूबर 2018 से मिलेगा। नये लोन में खाद, बीज के साथ नगद राशि भी मिलेगी। इसके अलावा किसानों के पुराने ऋण का पूरा ब्याज माफ कर दिया जायेगा। योजना के अन्तर्गत लाभ लेने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2018 है। इसका लाभ लेने के लिये किसान अपनी प्राथमिक कृषि साख सहकारी सोसायटी (पैक्स) में सम्पर्क करें।

 

Leave a reply