जिले में तीन विधायकों की स्थिति कमजोर, सहस्त्रबुद्धे ने की पड़ताल
Ujjain @ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अगस्त अंत तक या सितंबर की शुरुआत में संगठन की संभागीय बैठक लेने आ सकते हैं। इसके संकेत पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने संभाग स्तरीय बैठक में दिए। सहस्त्रबुद्धे ने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कार्यालय में जिलाध्यक्ष व प्रभारियों से बंद कमरे पूछा कि उनके विधायकों की क्या स्थति हैं? विधायकों को ए और बी श्रेणी में बांटा। ए यानी मजबूत और बी यानी चेहरा बदलने की जरूरत। जिले से तीन विधायकों की बी और चार की ए स्थिति हैं।