top header advertisement
Home - उज्जैन << आचार्य श्री का मंगल प्रवेश, महाकाल के दरबार से चातुर्मास की शुरूआत

आचार्य श्री का मंगल प्रवेश, महाकाल के दरबार से चातुर्मास की शुरूआत


Ujjain @ गच्छाधिपति आचार्य विजय नित्यसेन सूरिश्वर का चातुर्मास के लिए श्रमण श्रमणीवृंद के साथ शनिवार को मंगल प्रवेश हुआ। आचार्य के चातुर्मास की शुरुआत शनिवार को बाबा महाकाल के दरबार से हुई। महाराज के चातुर्मासी मंगल प्रवेश के पहले बाबा महाकाल को 250 मीटर कपड़े का लाल रंग का त्रिशूल तथा ओम निशान अंकित साफा अर्पित किया गया। मंदिर के बाहर मुंबई के बंधन ग्रुप बैंड ने अपनी लहरियों से महाकाल बाबा की आराधना की। इस मौके पर पहुंचे ऊर्जा मंत्री पारस जैन भी खुद को नाचने से रोक नहीं पाए। बाद में न्यौछावर बैंडवालों को दी। अवंति पाश्र्वनाथ मंदिर दानीगेट से आचार्य के मंगल प्रवेश का चल समारोह प्रारंभ हुआ। श्री संघ के मुताबिक आचार्य बडऩगर रोड स्थित अभ्युदयपुरम् गुरुकुल से प्रवास कर अवंति पाश्र्वनाथ जैन मंदिर पहुंचे थे। आचार्यश्री की अगवानी सैकड़ों समाजजनों ने बडऩगर रोड स्थित हनुमंत बाग पर की।

Leave a reply