top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर समिति ने 7 कर्मचारियों के काम बदले

महाकाल मंदिर समिति ने 7 कर्मचारियों के काम बदले


Ujjain @ महाकाल मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष मनीषसिंह ने सात कर्मचारियों के कामों में बदलाव किया है। संदीप कौशल को धर्मशाला से गोशाला, अशोक शर्मा को धर्मशाला से गोशाला, रवि धकीते को अन्न क्षेत्र से गोशाला, दुर्गासिंह सिकरवार को अन्न क्षेत्र से शोध संस्थान, निनाद काले को अन्नक्षेत्र से वीआईपी जूता स्टैंड, दलवीरसिंह को जनरल जूता स्टैंड से वीआईपी जूता स्टैंड, हेमंत सिरोलिया को गोशाला से वीआईपी जूता स्टैंड पर पदस्थ किया है।

Leave a reply