उज्जैन में दूध 2 रूपए सस्ता, घी भी 40 रूपए कम में बिकेगा
Ujjain @ शहर में दूध दो रुपए लीटर सस्ता हो जाएगा। दुग्ध विक्रेता संघ ने बैठक में यह निर्णय लिया गया। दो साल बाद दूध के दाम में कमी की गई है। 2016 में दूध के दाम 42 से बढ़ाकर 44 रुपए लीटर कर दिए गए थे।
दूध 44 रुपए से घटाकर 42 रुपए लीटर किया जाएगा। इसी प्रकार घी 480 रुपए प्रति किलो से घटाकर 440 रुपए किया है। इसे लीटर में लेने पर 400 रुपए चुकाने होंगे। शहर में होलसेल में दूध की आवक बढ़ने और बारिश से हरे चारे की उपलब्धता होने से भी दाम घटाए हैं। शहर में रोज एक लाख लीटर दूध निजी डेयरी संचालक बेचते हैं। वर्तमान में इसकी आवक बढ़कर 1 लाख 25 हजार लीटर तक होने लगी है। शहर की जरूरत पूरी करने के बाद शेष दूध को देवास के प्लांटों में भेजा जाता है।