top header advertisement
Home - उज्जैन << हड़ताल का असर : भाड़ा मिलने पर भी नहीं चलाए वाहन

हड़ताल का असर : भाड़ा मिलने पर भी नहीं चलाए वाहन


Ujjain @ आॅल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस नई दिल्ली के आह्वान पर छह सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के 3500 छोटे-बड़े ट्रांसपोर्टरों ने भी हड़ताल शुरू कर दी। आलू-प्याज, अनाज मंडी में कोई भी गाड़ी नहीं चली। उद्योगपुरी में आने-जाने वाले वाहन भी बंद रहे। मक्सी रोड-आगर रोड के ट्रांसपोर्टरों ने भाड़ा मिलने पर भी वाहन चलाने से इनकार कर दिया। डीजल की कीमतों का निर्धारण तीन महीने में एक बार करें।

Leave a reply