top header advertisement
Home - उज्जैन << आज से पूरे शहर में रोज पानी सप्लाई, गंभीर डेम लबालब

आज से पूरे शहर में रोज पानी सप्लाई, गंभीर डेम लबालब


Ujjain @ पूरे शहर में एक साथ रोज जलप्रदाय होगा। यह व्यवस्था पानी सप्लाई के स्रोत गंभीर डेम का जलस्तर बढ़ने से की गई है। गंभीर में 1093.47 एमसीएफटी पानी आ गया है। इसे देखते हुए शहर में रोज जलप्रदाय का फैसला लिया है। गंभीर की कुल क्षमता 2250 एमसीएफटी है। पिछले साल डेम केवल 1767 एमसीएफटी ही भर पाया था, इस कारण एक दिन छोड़कर जलप्रदाय किया जा रहा था। 2017 में 20 जुलाई को 217 एमसीएफटी पानी ही डेम में आया था। 15 सितंबर को इसकी समीक्षा की जाएगी। पानी बढ़ा तो रोज सप्लाई जारी रखेंगे। ऐसा नहीं हुआ तो व्यवस्था में बदलाव होगा।

Leave a reply