top header advertisement
Home - उज्जैन << श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरिश्वरजी का भव्य मंगल प्रवेश आज

श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरिश्वरजी का भव्य मंगल प्रवेश आज


 

बाबा महाकाल को साफा बांधकर होगा चातुर्मास का आरंभ-मुंबई तथा भटिंडा के बैंड करेंगे बाबा महाकाल की आराधना

उज्जैन। गच्छाधिपति आचार्य देव श्रीमद् विजय नित्यसेन सूरिश्वरजी का चातुर्मास हेतु श्रमण श्रमणीवृंद के साथ भव्य मंगल प्रवेश होगा। आचार्यश्री के चातुर्मास का शंखनाद आज बाबा महाकाल के दरबार से होगा। महाराजश्री के नगर प्रवेश के पूर्व सुबह 6 बजे बाबा महाकाल को 250 मीटर कपड़े का लाल रंग का त्रिशूल तथा ओम निशान अंकित साफा चढ़ाया जाएगा। 50 सदस्यीय मुंबई के बंधन ग्रुप बैंड तथा भटिंडा का बैंड अपनी सुमधुर लहरियों से महाकाल के दरबार में बाबा की आराधना करेंगे तत्पश्चात आचार्यश्री के मंगल प्रवेश में शामिल होंगे। 

श्री संघ अध्यक्ष मनीष कोठारी के अनुसार आचार्यश्री शुक्रवार को बड़नगर रोड़ स्थित अभ्युदयपुरम् गुरूकुल से प्रवास कर अवंती पार्श्वनाथ जैन मंदिर पहुंचे। आचार्यश्री की अगवानी सैकड़ों समाजजनों ने बड़नगर रोड़ स्थित हनुमंत बाग पर की। दोपहर में उर्जा मंत्री पारस जैन के साथ शिक्षामंत्री दीपक जोशी आचार्यश्री का आशीर्वाद लेने अवंती पार्श्वनाथ मंदिर पहुंचे। आज शनिवार को सकल श्रीसंघ की नवकारसी शगुन गार्डन गणगौर दरवाजा के समीप होगी। तत्पश्चात प्रातः 8.30 बजे जुलूस अवंति पार्श्वनाथ दानी गेट से प्रारंभ होगा जो ढाबा रोड, गोपाल मंदिर, छत्रीचौक, नई पेठ, भागसीपुरा, खाराकुआं, नमकमंडी, छोटा सराफा, बड़ा सराफा, सती गेट, कंठाल, निजातपुरा, कोयला फाटक होता हुआ महाकाल परिसर पहुचकर धर्मसभा में परिवर्तित होगा। चातुर्मास समिति के अध्यक्ष उर्जा मंत्री पारस जैन, मनीष कोठारी, शांतिलाल रूनवाल, सुशील गिरिया, नरेश बाफना, प्रकाश तल्लेरा, अनिल रूनवाल, नरेन्द्र तल्लेरा, राजमल कोठारी, नवीन बाफना, रमणलाल गिरीया, राजबहादुर मेहता, मदनलाल रूनवाल, संजय कोठारी, सुनील मेहता, दीपक डागरिया, शांतिलाल चत्तर, कपिल सकलेचा, राकेश वनवट, प्रमोद पटवा, रितेश खाबिया, रजत मेहता, शांताबहन मेहता, नीलम गिरिया, नितेश नाहटा, आदित्य भटेवरा ने समस्त दिगंबर, श्वेतांबर जैन समाजजनों से आचार्यश्री के मंगलप्रवेश जुलूस में शामिल होकर भव्य बनाने का अनुरोध किया है।

Leave a reply