बैरवा समाज की प्रतिभा का अभा बैरवा महासभा ने किया अभिनंदन
उज्जैन। बैरवा समाज की सैजल चरावन्डे पिता चन्द्रसिंह चरावंडे का एमजीएम मेडिकल कालेज इंदौर में चयन होने पर अखिल भारतीय बैरवा महासभा के अध्यक्ष ओपी विश्वप्रेमी के नेतृत्व में समाजजनों ने सैजल के वेदनगर स्थित घर पहुंचकर अभिनंदन किया।
बैरवा महासभा के सदस्यता प्रभारी राजेश जारवाल के अनुसार सैजल की आल अवर इंडिया केटेगरी में 506 रेंक और प्रदेश में केटेगरी में 18वीं रेंक प्राप्त हुई। बैरवा समाज की गौरव सैजल का अभिनंदन महासभा के प्रांतीय सम्मेलन के अवसर पर महापौर मीना जोनवाल, ओपी विश्वप्रेमी, महामंत्री दीनू बड़ोदिया, राजेश जारवाल, उपाध्यक्ष महावीर ललावत, संगठन मंत्री दिनेश सिसौदिया, समाजसेवी महेंद्र गोयल द्वारा वेदनगर स्थित निवास पर जाकर सम्मान किया।