लैपटॉप वितरण कार्यक्रम आज
उज्जैन । प्रतिभाशाली विद्यार्थी योजना के अन्तर्गत लेपटॉप वितरण का संभाग स्तरीय कार्यक्रम 20 जुलाई को प्रात: 11.45 पर कृषि उपज मंडी में आयोजित किया गया है। लैपटॉप वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन, स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी रहेंगे। विशेष अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, विधायक डॉ.मोहन यादव, श्री अनिल फिरोजिया, श्री बहादुरसिंह चौहान, श्री दिलीपसिंह शेखावत, श्री मुकेश पण्ड्या एवं श्री सतीश मालवीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के सम्बोधन का दोपहर 01 बजे से सीधा प्रसारण किया जायेगा।