मंगलनाथ के पुजारी को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी, आर्थिक अनियमितता की जांच बैठाई
जांच होने तक पूजा करवाना प्रतिबंधित
उज्जैन । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह ने मंगलनाथ मन्दिर के पुजारी अमर पिता रमेश भारती को पूर्व प्रबंधक त्रिलोक विजय सक्सेना के साथ मिलकर मंगलनाथ मन्दिर के सामने सुलभ शौचालय से लगकर शासकीय भूमि की पार्किंग पर गुमटीनुमा दुकानें बनाने एवं उनको कतिपय व्यक्तियों के नाम पर किराये पर दिलवाकर अवैध राशि वसूल करने में संलिप्त पाये जाने पर कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया है। कारण बताओ सूचना-पत्र के साथ ही सम्पूर्ण मामले की जांच एसडीएम उज्जैन श्री अनिल बनवारिया को दी गई है। एसडीएम द्वारा सात दिवस में जांच रिपोर्ट कलेक्टर को प्रस्तुत की जायेगी। जांच अवधि में पुजारी अमर भारती को मंगलनाथ मन्दिर में किसी भी पूजन कार्य करने के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट के तारतम्य में अन्तिम रूप से कार्यवाही की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि मंगलनाथ मन्दिर के पूर्व प्रबंधक त्रिलोक विजय सक्सेना (फिलहाल जेल में है) द्वारा पुजारी अमर भारती के साथ मिलकर अवैध रूप से मंगलनाथ मन्दिर के सामने गुमटीनुमा दुकान बना ली गई थी एवं उन्हें अत्यन्त ही कम किराये की राशि की रसीदें काटकर मन्दिर पुजारी से मिलकर निजी व्यक्तियों को किराये पर देकर किराये के रूप में अवैध राशि की वसूली की जा रही थी। कलेक्टर ने जारी किये गये नोटिस में कहा है कि पुजारी का यह कृत्य अवैधानिकता की श्रेणी में आता है एवं स्पष्ट होता है कि भगवान श्री मंगलनाथ पर पुजारी की श्रद्धा का कोई प्रमाण नहीं दिखता है। पुजारी से सात दिवस में जांचकर्ता अधिकारी के समक्ष जवाब प्रस्तुत करने को कहा गया है।