top header advertisement
Home - उज्जैन << एक माला के संकल्प के साथ चढ़ाया निर्वाण लाडू

एक माला के संकल्प के साथ चढ़ाया निर्वाण लाडू


 

मूलनायक 1008 श्री नेमिनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया

उज्जैन। अतिशय क्षेत्र श्री नेमिनाथ दिगंबर जैन मंदिर जयसिंहपूरा में गुरूवार को मूलनायक 1008 श्री नेमिनाथ जी भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया गया। जिसमें पूजन संपन्न कर समग्र समाज द्वारा एक माला का संकल्प कर सामूहिक रूप से भगवान को निर्वाण लाड़ू चढ़ाया गया।

ट्रस्ट सचिव अनिल गंगवाल ने बताया कि प्रातः काल से भगवान के अभिषेक शांतिधारा से कार्यक्रम प्रारम्भ हुवा। शांति धारा का लाभ सिद्धचक्र मंडल विधान के सोधर्म इंद्र शैलेन्द्र जैन को प्राप्त हुआ। सम्पूर्ण कार्यक्रम में सभी धार्मिक क्रियाएं ब्रम्हचारी त्रिलोक भैया ने सम्पन्न कराते हुवे कहा कि मोक्ष केवल मरने से ही नही मिलता उस हेतु सद्कर्माें की आवश्यकता होती है। संगीतकार प्रशांत जैन (जबलपुर) ने मधुर गीत, संगीत से कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की। इस अवसर पर 21 जुलाई को श्वेताम्बर संत के नगर प्रवेश पर भी भव्य अगवानी कार्यक्रम में सभी से उपस्थित रहने का आव्हान भी किया गया। सभी ने इस ऐतिहासिक पहल का स्वागत किया। कार्यक्रम पश्चात स्वल्पहार आतिथ्य शैलेन्द्र जैन संचोरा परिवार को प्राप्त हुवा। इस अवसर पर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रकाश कासलीवाल, विमल जैन, मांगीलाल लुहाड़िया, केसरीमल जैसवाल, डॉ नेमीचंद जैन, दिनेश गोधा, शांति कासलीवाल, देवेंद्र जैन, जीवंधर जैन, अनिल टोंग्या, राजेश फाइनेंसर सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे। आज 20 जुलाई से सिद्धचक्र मंडल विधान की पूजन आयोजित की जावेगी।

Leave a reply