top header advertisement
Home - उज्जैन << खाराकुआं पेढ़ी मंदिर पर साध्वी मंडल का मंगल प्रवेश आज

खाराकुआं पेढ़ी मंदिर पर साध्वी मंडल का मंगल प्रवेश आज



दौलतगंज स्थित कांच के जैन मंदिर से निकलेगा प्रवेश सामैया 
उज्जैन। साध्वीवर्या पूर्णयशा श्रीजी मसा, हर्षप्रभा श्रीजी मसा, कल्पयशा श्रीजी मसा, मेधवर्षा श्रीजी आदि ठाणा का मंगल प्रवेश आज 20 जुलाई प्रातः 8.30 बजे होगा। प्रवेश जुलूस श्री शीतलनाथजी कांच मंदिर दौलतगंज से प्रारंभ होकर श्री ऋषभदेवजी मंदिर उपाश्रय खाराकुआ पहुंचेगा। 
श्री ऋषभदेव छगनीराम पेढ़ी ट्रस्ट के जयंतीलाल तेलवाला के अनुसार केशरियानाथ महातीर्थ खाराकुआ पर साध्वीवर्या पूर्णयशा मसा आदि ठाणा के चातुर्मासिक मंगल प्रवेश के पश्चात प्रवचन एवं साधार्मिक वात्सल्य का आयोजन होगा। 
सादर प्रकाशनार्थ

Leave a reply