top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वामी मुस्कुराके को विशिष्ट सेवा सम्मान

स्वामी मुस्कुराके को विशिष्ट सेवा सम्मान


 

उज्जैन। लायंस क्लब ऑफ़ देवास सिटी देवास द्वारा आयोजित चार्टर नाईट एवं संस्थापन दिवस पर स्वामी मुस्कुराके को शिक्षा, संस्कृति, क्रीड़ा, सामाजिक, व्यायाम क्षेत्र की अंतरर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय, प्रादेशिक उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु ‘विशिष्ट सेवा सम्मान’ से क्लब अध्यक्ष लॉ. डॉ. आर.सी. शर्मा द्वारा अभिनंदित किया गया।

समारोह में राष्ट्रपति अलंकरण से सम्मानित स्वामी मुस्कुराके (शैलेन्द्र व्यास) को मुख्य अतिथि एवं वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया। अध्यक्षता लायन शरद मेहता ने की। इस अवसर पर नवीन कार्यकारिणी का शपथ विधि एवं पदभार ग्रहण समारोह किया गया। स्वामी मुस्कुराके ने सभा को अनूठे अंदाज में ठहाकों से गुदगुदाया। 

Leave a reply